बॉलीवुड

Bollywood के अभिनेता कादर खान ने कितनी सम्पत्ति छोड़कर गए, अपने बच्चो के लिए

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, डायलॉग राइटर और अपनी कॉमेडी के जरिए पूरे देश को हंसाने-गुदगुदाने वाले कादर खान (Kader Khan) नए साल की शुरुआत में ही अपने फैंस को रुलाकर चले गए। लंबी बीमारी के बाद कनाडा (Canada) के अस्पताल में मंगलवार को कादर खान का निधन हो गया। कनाडा से कादर खान के बेटे सरफराज ने उनके निधन की पुष्टि की। कादर खान के निधन की खबर से उनके चाहने वाले और हर वो शख्स, जो उन्हें नजदीक से जानता था, सदमे में है। बेहद गरीब परिवार से आए कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम करने के अलावा सैकड़ों फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे। निधन के बाद कादर खान अपने परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं।

मेहनत के बलबूते कमाई इतनी दौलत

खान ने फिल्मों, विज्ञापनों और डायलॉग राइटिंग के जरिए अपनी मेहनत के बलबूते करीब 69.8 करोड़ की संपत्ति बनाई। कादर खान ने अपने दौर में बॉलीवुड के हर दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया। उन्होंने गंभीर भूमिकाएं भी निभाईं और अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाया भी। कादर खान के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। वो ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें डायरेक्टर खुद फिल्में हिट होने का श्रेय देते थे। 1973 में आई फिल्म ‘दाग’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले कादर खान ने कई हिट फिल्में दीं। अपने डायलॉग के जरिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का ‘एंग्री यंग मैन’ बनाया।

कादर खान के जाने पर गोविंदा ने क्या कहा?

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने भी कादर खान के साथ कई फिल्मों में काम किया। उनके निधन की खबर सुनने के बाद गोविंदा ने कहा, ‘वो ना सिर्फ मेरे उस्ताद थे, बल्कि पिता की तरह थे। कादर खान के हाथों में ऐसी कैफियत थी कि वो जिस एक्टर के साथ रहते, वही सुपरस्टार बन जाता था। उनकी मौत की खबर से मेरे घर, मेरे परिवार में भी गम का माहौल है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।’ आपको बता दें कि कादर खान और गोविंद की जुगलबंदी कई फिल्मों में नजर आई थी। राजा बाबू, दूल्हे राजा, छोटे सरकार, कुली नंबर वन, आंखें, राजा जी, आंटी नंबर 1, साजन चले ससुराल, अनाड़ी नंबर 1, जोरू का गुलाम जैसी कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया और अपनी जोड़ी का लोहा मनवाया।

काबुल से आकर मुंबई में बनाई पहचान

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों ने उनके निधन की झूठी खबर फैलाकर उनके परिजनों और फैंस को दुखी कर दिया है। तब उनके बेटे सरफराज ने कादर खान के निधन की खबरों का खंडन करते हुए इसे अफवाह बताया था। 11 दिसंबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे कादर खान ने कॉमेडियन, विलेन और हर तरह की भूमिकाएं निभाकर फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाई। अमिताभ बच्चन का फिल्म अग्निपथ में बोला गया मशहूर डायलॉग कादर खान ने ही लिखा था, नाम- विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उम्र 36 साल 9 महीना 8 दिन और ये सोलहवां घंटा चालू है।

कादर खान के सबसे बड़े बेटे अब्‍दुल कुद्दुस का निधन (Kader Khan’s Son Abdul Quddus Death) हो गया है। अब्‍दुल कनाडा में रहते थे और वहीं एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी अफसर के तौर पर काम करते थे। अब्‍दुल के निधन की जानकारी विरल भ‍ियानी ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है।

कादर खान के बाकी दो बच्‍चे फिल्‍मी दुनिया में

कादर खान के तीन बच्‍चों में सरफराज और शहनवाज खान भी हैं। ये दोनों ही फिल्‍मों की दुनिया में सक्र‍िय हैं। सरफराज खान ऐक्‍टर होने के साथ-साथ प्रड्यूसर भी हैं। सरफराज ने 2003 में सलमान खान की फिल्‍म ‘तेरे नाम’ में भी काम किया है। वह उसमें सलमान खान के जिगरी दोस्‍त असलम के किरदार में थे। जबकि 2009 में आई ‘वॉन्‍टेड’ में भी वह सलमान के दोस्‍त के रोल में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *