बॉलीवुड

KGF 2 कि हीरोइन 21 कि उम्र में है बन चुकी थी 2 बचे कि मां, अब बन चुकी है नानी

Bollywood की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहोरत कमाई है और वही रवीना की गिनती आज के समय में बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस के लिस्ट में की जाती है और 90 के दशक में रवीना टंडन ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और अपनी अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और आज रवीना टंडन बॉलीवुड की एक बेहद ही मशहूर अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है |

21 कि उम्र में ही २ बचियो कि मां

यहाँ आपको बता दें की एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सन 1995 में जब वह केवल 21 साल की उम्र में थी तब उन्होंने दो बच्चियों को गोद लेने का फैसला कर लिया था. एक्ट्रेस रवीना के अनुसार रवीना अपने इस निर्णय से बेहद खुश रहती थी लेकिन वहीं रवीना कहती हैं कि उनके द्वारा बच्चियों को गोद लेने के फैसले पर लोगो ने बहुत सी बातें बनाई थी. लोगो ने रवीना को यह तक कहना शुरू कर दिया था कि इन बच्चियों को गोद लेने की वजह ही कोई उनसे शादी नही रचाएगा. उनके परिचित लोग ही उनसे इस तरह की बाते कहने लगे थे. हालाँकि इन सब बातों को सुनने के बावजूद रवीना अपने फैसले से पीछे नहीं हटी.

रवीना का कैरियर

गौरतलब है कि जिस समय एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इन दोनों बच्चियों को गोद ले लिया था, वह ऐसा समय था जब उनके करियर का सबसे गोल्डन ऐरा चल रहा था. आपको बता दें कि इन दोनों बच्चियों का नाम पूजा और छाया है. दरअसल रवीना टंडन ने एक इन्टरव्यू के दौरान कहा था कि जिस समय उन्होंने इन बच्चियों को गोद लेने का फैसला कर लिया था तब उस समय वह यह नही जानती थी कि इन बच्चियों के अभिवावक को इनके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन बच्चियों को देख कर रवीना को ऐसा लगा की इन बच्चियों को गोद लेने के लिए रवीना के केवल 21 साल का होने कोई फर्क नही पड़ता है. उन्होंने किसी चीज की परवाह किए बगैर इन्हें गोद ले लिया था.

लोग कहते थे कोई भी नहीं रचाएगा शादी

रवीना के मुताबिक उनके इस डिसीजन से जहां वे स्वयं बेहद खुश थीं वहीं उनके आस-पास मौजूद लोगों का साफ कहना था कि ऐसा करके वह खुद को मुसीबत में डाल रहीं हैं। रवीना की मानें तो उस समय उनके द्वारा बच्चे गोद लेने के डिसीजन पर लोगों ने यहां तक कह दिया था कि अब तुमसे कोई शायद ही शादी करेगा। उनके बच्चे हैं, बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन। रवीना टंडन ने जिन बच्चियों को गोद लिया था, उनमें से एक छाया एयर होस्टेस हैं, जबकि पूजा इवेंट मैनेजर के तौर पर काम करती हैं।

अब तो नानी भी बन चुकी हैं रवीना टंडन

रवीना आज नानी भी बन चुकी हैं। उनकी बेटी छाया एयरहोस्‍टेस है, जबकि पूजा एक इवेंट मैनेजर। पूजा मां बन चुकी हैं और इस तरह रवीना 45 की उम्र में एक नानी। पूजा और छाया को गोद लेने का फैसला रवीना का था। रवीना बताती हैं कि अपने इस फैसले पर विचार उन्‍होंने 1994 में तभी शुरू कर दिया था, जब उनकी फिल्‍म ‘मोहरा’ रिलीज नहीं हुई थी।

केजीएफ 2 में आएंगी नजर

बताते चलें कि रवीना टंडन बहुचर्चित फिल्म केजीएफ 2 में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी. इस फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त भी जुड़े हैं. इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. रवीना अपने कमबैक से काफी खुश हैं. रवीना को पिछली बार उनके गाने ‘शहर की लड़की’ के रीमेक वर्जन में देखा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *