इंडियन आइडल 12 फेम पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के रिलेशन कि सच्चाई, रच सकती है इतिहास
इंडियन आइडल 12 में इन दिनों पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की लव स्टोरी चल रही है.पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के रिलेशन की खबरों के बीच आदित्य नारायण ने दोनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हर एपिसोड में दोनों को लेकर कुछ न कुछ डिस्कशन किया जाता है या फिर दोनों साथ में परफॉर्म करते हैं. इसके अलावा चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी दोनों के वीडियोज शेयर किए जाते हैं जिससे दोनों के रिलेशन की खबरें काफी सुर्खियों में थीं. अब आदित्य नारायण से इस बारे में पूछा तो उन्होंने पूरी सच्चाई बताई.

क्या कहा आदित्य ने
आदित्य ने कहा, दोनों रिलेशनशिप में नहीं है. दोनों ने कभी मना नहीं किया और ये एक अच्छा ह्यूमर है. आदित्य ने कहा कि दर्शकों को कंटेस्टेंट्स, उनकी परफॉर्मेंस और शो की रिएलिटी पर फोकस करना चाहिए इसके अलावा कुछ नहीं. हम सब शो के अहम किरदार हैं. हम शो के वाइब को मजेदार करने की कोशिश करते हैं और जो भी लोग हमारे आस-पास होते हैं.
यह सब स्ट्रेटजी है
आदित्य ने आगे कहा कि ये सब स्ट्रैटेजी होती है क्योंकि शो 90 मिनट का होता है तो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आपको ये सब करना होता है. उन्होंने ये भी कहा कि जैसे वे पवनदीप और अरुणति को चिढ़ाते हैं क्या पता दोनों के बीच कुछ हो जाए और अगर ना भी हुआ तो दोनों मूव ऑन कर लेंगे. अभी वे एंजॉय कर रहे हैं.
आदित्य ओर नेहा कि लिंकअप कि खबरे
आदित्य ने अपने और नेहा कक्कड़ के लिंक अप की खबरों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, लोगों को बुरा लगने लगा था क्योंकि वो हमारे रिलेटिव हैं. इसके बाद आदित्य ने डेली सोप का उदाहरण देते हुए कहा, लोगों को पता है कि कट कहने के बाद एक्टर्स अपने-अपने रियल पार्टनर्स के पास जाते हैं. तो फिर रिएलिटी शोज को लेकर इतना बवाल क्यों.
आदित्य ने कि अचानक शादी
कुछ दिनों पहले बताया क्यों की अचानक शादी
आदित्य ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उन्होंने अचानक गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी क्यों की थी. उन्होंने कहा था, ‘कोविड ने हमारी शादी के प्रोसेस को तेजी से बढ़ाया. दरअसल, लास्ट लॉकडाउन में मेरी और श्वेता की कई छोटी-छोटी बातों पर बहस हो जाती थी क्योंकि मैं उन्हें मिस करता था. अभी हम जहां रह रहे हैं वहां से श्वेता का घर आधे किलोमीटर दूर था, लेकिन हम फिर भी नहीं मिल पाते थे. इस वजह से मैं काफी परेशान होता था. आप जिनसे प्यार करते हो, उनको लेकर चाहते हैं कि वह हमेशा हमारे साथ रहें. तो इस वजह से मैंने डिसाइड किया कि इस लॉकडाउन के बाद अब हमारे बीच और बहस या लड़ाई नहीं चाहिए.’
जीत सकती है अरुणिता
वैसे तो सभी कंटेस्टेंट ने अपने हुनर से देशवासियों का दिल जीता है मगर पवनदीप राजन और अरुणिता पर लोगों ने पूरे सीजन में बेइंतहा प्यार बरसाया है. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक के विनर बनने की ज़्यादा उम्मीद है. क्या आपको पता है अगर इंडियन आइडल की ट्रॉफी इस बार अरुणिता कांजीलाल जीतती हैं तो वो एक इतिहास रच देंगी.इंडियन आइडल 12 के इतिहास में 11 विनर्स में से केवल एक महिला विजेता बनी है. इंडियन आइडल 4 में सौरभी देबबर्मा ने ख़िताब जीता था. सौरभी के बाद किसी लड़की या महिला कंटेस्टेंट ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी नहीं जीती है. अरुणिता की सिंगिंग को लोगों ने खूब पसंद किया है और उन्हें सपोर्ट किया है. इसके बावजूद उनके लिए विनर बनना इतना आसान नहीं होगा. ट्रॉफी तक पहुंचने के लिए उन्हें बाकी कंटेस्टेंट के अलावा सबसे पहले पवनदीप राजन को हराना होगा. बता दें कि इंडियन आइडल के फिनाले को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बहुत हैं ऐसे में अगर अरुणिता के सिर पर विनर का ताज सजता है तो वो इतिहास रच सकती हैं