7 ऐसे सक्सेसफुल बॉलीवुड स्टार्स जिनकी लव स्टोरी हो गई फ़ैल, बच्चों को हुई परेशानी
Delhi: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स है जिनकी लव स्टोरी सक्सेसफुल नहीं होती है और वह डाइवोर्स लेकर अलग होने का फैसला ले लेते है पर जब मामला बच्चों की कस्टडी पर आता है तब दोनों बच्चो की कस्टडी के लिए कई सालो तक कोर्ट के चक्कर काटे है और आज हमा[को बॉलीवुड फेमस डिवोर्स केसेस के बारे में बताने वाले है जिन्होंने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए ये जोड़ियां अदालत तक चले गए थे।
करिश्मा कपूर – संजय कपूर

करिश्मा कपूर और संजय कपूर का डाइवोर्स फाइल साल 2014 में की थी और दो साल बाद यानी के 2016 तक दोनों आग हो चुके थे पर इस ही बीच संजय और करिश्मा बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ते रहे थे आपको बता दे की तब दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे और आखिर में बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को ही मिली थी।
श्वेता तिवारी- अभिनव कोहली
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का रिश्ता और डाइवोर्स दोनों सुर्खियों में रहा था वैसे अब श्वेता अपने पति अभिनव कोहली से अलग रह रही है तो वही अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाया है कि श्वेता उन्हें अपने बेटे रेयांश से मिलने नहीं देती हैं जिसके बाद से वह रेयांश की कस्टडी के लिए अदालत गए थे।
महीमा चौधरी – बॉबी मुखर्जी
महीमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी की शादी साल 2006 में हुई थी पर साल 2011 तक दोनों के बीच दूरिया आ गई थी और 2013 तक दोनों का तलाक हो गया था जिसके बाद दोनों के बीच बेटी अर्याना की कस्टडी को कोर्ट तक बात पूछ गई थी जो की आखिर में महीमा को ही मिली थी।
राज कुंद्रा-कविता
राज कुंद्रा ने शिल्पा से पहले कविता से शादी की थी बहुत ही कम लोग इस बारे राज कुंद्रा और कविताकी एक बेटी भी है जिसका नाम डेलिना है जिसकी कस्टडी हासिल करने के लिए दोनों कोर्ट तक पहुंच गए थे।
कमल हासन – सारिका
साउथ के साथ साथ बॉलीवुड की फिल्मो में काम कर चुके कमल हासन ने सारिका से शादी की थी पर साल 2004 में में दोनों अलग हो गए थे और तलाक के बाद सारिका ने दोनों बेटियों श्रुति हासन और अक्षरा हासन की कस्टडी के कोर्ट में अपील की थी वही कमल को भी अपनी बेटियों की कस्टडी चाहिए थी पर लंबे चले इस केस में फैसला सारिका के हक़ में आया था।
पूनम ढ़िल्लो और अशोक ठकेरिया
एक्ट्रेस पूनम ढ़िल्लों ने अशोक ठकेरिया से शादी की थी इन की शादी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूटी थी जिसके बाद पूनम ने उन्हें तलाक दिया और साथ ही बच्चों की कस्टडी के लिए केस फाइल कर दिया था बता दे की उनके बेटे अनमोल और बेटी पलोमा की कस्टडी पूनम को ही मिली थी।
संजय दत्त – ऋचा शर्मा के माता-पिता
संजय दत्त और ऋचा शर्मा की शादी ऋचा के ब्रेन ट्यूमर की बीमारी के बाद टूट गई थी बाद में ऋता के माता-पिता ने नातिन त्रिशाला की कस्टडी के लिए कोर्ट में अपील की थी ये वह समय था जब संजय विवादों में चल रहे थे जिसके चलते ऋचा के माता पिता को ऋचा की कस्टडी मिल गई थी।