बॉलीवुड

जब सुपरस्टार मुमताज और रीना रॉय से मिली फराह खान देखे शानदार तस्वीरें..

अपने दौर की दिक्कत अभिनेत्रियां रीना रॉय और मुमताज ने अपनी सादगी अदाओं से करोड़ों दिलों को जीता है. कुछ समय पहले बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान कि एवरग्रीन अभिनेत्री रीना राय, मुमताज और मल्लिका रंधावा से मुलाकात की. फराह खान की मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्रियां रीना रॉय, मुमताज और मल्लिका रंधावा से लंच के दौरान हुई. इस बेहतरीन पल को हमेशा याद रखने के लिए फराह खान ने अपने फोन में रीना रॉय, मुमताज और मल्लिका रंधावा के साथ तस्वीरें ली है. इन तस्वीरों को फराह खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस के साथ में शेयर किया है.


इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा है. ज़ब मै फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियां मुमताज, रीना रॉय और मल्लिका रंधावा से मिलने वाली थी. इस समय मेरी खुशी सातवें आसमान पर थी. मैं अपने आप को बहुत लकी महसूस करती हूं कि मुझे इन दिग्गज अभिनेत्रियों से मिलने का मौका मिला. फराह खान ने मल्लिका रंधावा को धन्यवाद किया है. उन्होंने अपना खाना छोड़ कर हम सब की फोटो क्लिक की. यह तीनों अभिनेत्रियां फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुके हैं. आज भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं.

रीना रॉय, मुमताज और मलिका रंधावा लाइमलाइट से दूर अपना पूरा समय अपनी फैमिली के साथ में एंजॉय कर रहे हैं. रीना रॉय कुछ समय पहले टीवी का फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आ चुकी है. इस एपिसोड के दौरान रीना रॉय ने बॉलीवुड के अनेकों सेलेब्स की पोल खोली. सभी लोग रीना रॉय की फिल्मों के गानों पर झूमते हुए नजर आए. इंडियन आइडल सीजन 12 की प्रतियोगी शनमुखप्रिया ने रीना रॉय का दिल जीत लिया. रीना रॉय ने शनमुखप्रिया की खूब तारीफ की. शनमुख की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे ऐसे लग रहा है कि छोटी रीना रॉय को देख रही हूं.रीना रॉय इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण के साथ स्टेज पर डांस करती हुई नजर आई.


रीना रॉय स्पेशल गेस्ट एपिसोड लोगों को काफी पसंद आया. एवरग्रीन रीना रॉय ने इंडियन आईडल के जज अनु मलिक की भी पोल खोली. रीना रॉय ने बताया कि अनु मलिक ने अपनी पत्नी को भगा कर शादी की है. रीना रॉय की बात सुनकर इंडियन आइडल के सेट पर उपस्थित सभी लोग हैरान हो गए. अनु मलिक कैमरे के सामने बोलने लगे देख लो कि यह बात मैं नहीं बता रहा हूं. यह रीना रॉय बता रही है इसमें मेरी कोई भी गलती नहीं है.और अनु मलिक कैमरे के सामने अपनी पत्नी से माफी मांगते हुए नजर आए. रीना रानी इंडियन आइडल के प्रतियोगी पवनदीप राजन और शनमुख प्रिया की तारीफ की. रीना रॉय के आने से इंडियन आइडल का yh एपिसोड और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो गया.

SORCE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *