नहीं रहे प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह, अनुपम श्याम, ऑर्गन फेलियर से निधन…
टीवी के स्टार प्लस पर प्रकाशित होने वाला पॉपुलर शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम श्याम का ऑर्गन फैलियर होने की वजह से निधन हो चुका है. अनुपम श्याम काफी लंबे समय से बीमार थे.और अब अभिनेता अनुपम श्याम मल्टी ऑर्गन फैलियर होने की वजह से वे दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनका इलाज मुंबई के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में काफी लंबे समय से चल रहा था. 63 साल की अनुपम श्याम काफी लंबे समय से बीमार थे. रविवार रात 8:00 बजे मल्टी ऑर्गन फैलियर की वजह से अभिनेता अनुपम श्याम का निधन हो चुका है. ठाकुर सज्जन सिंह यानी कि अभिनेता अनुपम श्याम के निधन से उनके फ्रेंस को जोरदार झटका लगा है.

टीवी जगत की अनेकों सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. अभिनेता मनोज जोशी और डायरेक्टर अर्जुन पंडित ने अभिनेता अनुपम इस तरह अचानक दुनिया से चले जाने पर शोक जताया है. अभिनेता अनुपम श्याम अपनी बीमारी के कारण टीवी और फिल्मों की दुनिया से उन्होंने दूरी बना ली थी. मनोरंजन की दुनिया में अभिनेता अनुपम श्याम अपनी बीमारी के कारण चर्चा में बने रहें. और इस बुरे समय में टीवी के अनेकों सेलेब्स ने अनुपम श्याम की मदद की थी.
प्रतिज्ञा 2 की कर रहे थे शूटिंग…
अभिनेता अनुपम श्याम ने अपने एक्टिंग के दम पर मनोरंजन की दुनिया में बहुत नाम कमाया है. कहा जा रहा था कि वह अपने जीवन के अंतिम समय में प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग कर रहे थे. मन की आवाज प्रतिज्ञा के पहले इनमें अनुपम श्याम ठाकुर सज्जन सिंह का अभिनय बड़ी बखूबी से निभाया. प्रतिज्ञा के पहले सीजन में अनुपम विलेन के रूप में नजर आए.लेकिन उन्होंने अपने अभिनय के कारण लाखों लोगों का दिल जीता, चारों तरफ उन्ही के चर्चा होने लगी.
टीवी जगत के साथ अभिनेता अनुपम श्याम ने फिल्मों में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. बे बॉलीवुड की कई सुपर स्टार अभिनेताओं के साथ में काम कर चुके हैं. अभिनेता अनुपम श्याम पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. फिल्म हजार चौरासी की मां, दुश्मन, दिल से, लगान, नायक, राज, वेल डन, कजरारे, मुन्ना माइकल, संघर्ष, जख्म, सत्या और दस्तक अभी फिल्मों में उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. अभिनेता अनुपम श्याम फिल्म इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में भी काम कर चुके हैं.
लेकिन अनुपम श्याम को सही मायनों में पहचान स्टार प्लस पर प्रकाशित होने वाला मन की आवाज प्रतिज्ञा से मिली. इस शो आने के बाद सभी के मुंह पर ठाकुर सज्जन सिंह का नाम सुनाई देता था. बच्चे से लेकर बूढ़े हर कोई ठाकुर सज्जन सिंह की कॉपी करने लगा. उस समय ठाकुर सज्जन सिंह का स्टाइल और रुतबा बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ. आज भी लोगों को ठाकुर सज्जन सिंह यादव. उन्होंने मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार बड़े बेहतरीन तरीके से अदा किया. लेकिन अब हमारे बीच में ठाकुर सज्जन सिंह यानी की अनुपम श्याम नहीं रहे. रविवार रात 8:00 बजे उनका निधन हो गया है. उनके इस तरह अचानक चले जाने से टीवी जगत और उनके सभी फैंस निराश हो चुके हैं ।