नीरज चोपड़ा पर एक दिन में ही हुई करोडो रूपये की बारिश
नीरज चोपड़ा यह नाम भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम नाम बनकर उभरा है नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक मैं भारत को गोल्ड मेडल जिता कर भारत का नाम रोशन किया है एवं भारत की पहचान पूरे विश्व में बनाई आपको बता दें नीरज चोपड़ा हरियाणा की पानीपत की छोटे से गांव खंडवा में हुआ था

नीरज चोपड़ा को 2018 के अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था
पिता सतीश कुमार चोपड़ा माता सरोज देवी चोपड़ा बताते हैं कि नीरज को मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर फेंकने की आदत थी पिता को यह बिल्कुल पसंद नहीं था पिता ने पत्थर फेंकने की जगह भाला फेंकने के लिए कहा और यहीं से उनके सफर की शुरुआत होती है पूरे परिवार का जीवन सरल एवं साधा था एवं नीरज चोपड़ा भी बहुत सरल मिजाज के व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी मेहनत लगन से विश्व में भारत का परचम लहराया अपनी मेहनत के दम पर वह भारतीय सेना के सूबेदार पद पर पहुंचे खिलाड़ी खिलाड़ी के तौर पर उनका जीवन बेहद प्रशंसनीय एवं रोमांचित है होने दो हजार अट्ठारह के अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है इसके अलावा उन्होंने सैकड़ों पदक एवं नगद पुरस्कार भी जीते हैं
टोक्यो ओलंपिक में जीतने के बाद अलग अलग राज्य सरकारें नीरज परिणामों की घोषणा कर रहे हैं सबसे ज्यादा इनाम देने वाली हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री ईमेल खट्टर नीरज चोपड़ा को 6 करोड रुपए नगद इनाम उसके साथ साथ एग रेट सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया वहीं पंजाब सरकार ने 2 करोड रुपए इनाम के तौर पर घोषित किया मणिपुर सरकार ने एक करोड़ पर भाई भारतीय रेलवे ने तीन करोड़ परिणाम घोषित किया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीरज के लिए करो परिणाम की घोषणा की आईपीएल की फ्रेंचाइजी एवं मशहूर टीम चेन्नई सुपर किंग ने नीरज कुमार को एक रुपए देने की राशि घोषणा की इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने 7500000 का इनाम इंडिगो एयरलाइंस ने 1 साल तक नीरज कुमार को फ्लाइट की टिकट मुक्ति दी वही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने नीरज को एक्सयूवी 700 देने का वादा श्री आनंद महिंद्रा ने दी
जैबलिन थ्रो नीरज चोपड़ा की करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं इनकी वार्षिक आय लगभग 1500000 रुपए है और ओलंपिक जीतने के बाद इनकी लगभग 160000000 की आय हो गई है प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी नीरज चोपड़ा की बहुत तारीफ की उन्हें फोन पर बधाई दी एवं मीडिया में उनके संघर्ष की बातें भी बताएं एवं उन ने कहा कि पानीपत में पानी पानी कर दिया.
सूत्रों के अनुसार नीरज को ये सब राशी उपहार में प्राप्त हुई है
Haryana Govt. Rs. 6 Crore
Punjab Govt. Rs. 2 Crore
Railway Rs. 3 Crore
BCCI Rs. 1 Crore
Manipur Govt. Rs. 1 Crore
Indian Olympic Association Rs 75 Lakhs
Chennai Super Kings Rs. 1 Crore
Indigo 1 Year Free Ticket
Anand Mahindra XUV700
Haryana Govt. Grade 1 Govt Job