खबरे

क्या अब किंजल और परितोष का होने वाला है तलाक ?परितोष का चल रहा है किसी और से अफेयर

स्टार प्लस पर प्रकाशित होने वाला शो अनुपमा, कुछ समय में पॉपुलर हो चुका है. इस शो की कहानी लोगों को पसंद आ रही है. इस शो के प्रत्येक किरदार को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. अनुपमा के घर में अभी सब कुछ ठीक चल रहा है. इस शो को और दिलचस्प बनाने के लिए अनुपमा शो के मेकर्स एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की बेटी पाखी की स्कूल में डांस कंपटीशन में हिस्सा लेने वाली है. लेकिन काव्य पाखी के डांस कंपटीशन को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. काव्या पाखी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है. काव्या शो के दौरान वनराज को हमेशा उसकी फैमिली से दूर करती हुई नजर आती हैं. लेकिन इस शो में आने वाला ट्विस्ट अनुपमा और वनराज शाह के बड़े बेटे परितोष से जुड़ा हुआ है. इस शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा अनुपमा के बड़े बेटे परितोष का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. परितोष के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की किंजल को लगने वाली है

शो में दिखाया जा रहा है परितोष घर में होने वाले रोज के झगड़ों से परेशान हो चुका है. परितोष के इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बाद यह शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है.
परितोष के अफेयर की बात सुनकर पूरी फैमिली को जोरदार झटका लगने वाला है. इतने बड़े ट्विस्ट के बाद अनुपमा शो के सभी फैंस की निगाहें किंजल पर टिकी है. परितोष के इस एस्ट्रा मैरिटल अफेयर को जाने के बाद किंजल क्या करेगी?क्या किंजल भी अनुपमा की तरह अपने पति को तलाक दे देंगी?

अगर यह बात किंजल की किंजल की मां और राखी दवे को पता चलती है. वह पूरे शाह फैमिली के लिए मुसीबत बन सकती हैं. परितोष के इस अफेयर के कारण अनुपमा और वनराज शाह को राखी दवे की खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है.

वनराज के नक्शे कदम पर पारितोंष…

परितोष भी अपने पिता वनराज शाह शाह के नक्शे कदम पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. वनराज शाह ने शादी और बच्चे होने के बाद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखा. परितोष भी किंजल को धोखा देता हुआ नजर आ रहा है. इस बात का बहुत बुरा असर किंजल पर पड़ने वाला है. शो के दौरान किंजल और परितोष ने लव मैरिज की थी. अब इन दोनों के रिश्ते के बीच में तनाव उत्पन्न हो चुका है. परितोष किंजल से सभी बातें छुपाने लगा है. इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आ रही है. परितोष के इस बर्ताव के कारण किंजल पूरी तरह से हैरान है. और किंजल को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि परितोष उसके साथ इस तरह का बर्ताव क्यों कर रहा है. परितोष काम का बहाना बनाकर घर और किंजल से अधिकतर दूरी नजर आता है. किंजल को पारितोषिक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर शक हो चुका है. और यह बात भी बड़ी दिलचस्प होने वाली है जब राखी दवे को अपने दामाद पारितोष इस कारनामों के बारे में पता चलेगा तो. अपनी बेटी के फ्यूचर को देखते हुए क्या फैसला लेंगे?

इस शो की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. कहा जा रहा है इस ट्विस्ट के बाद इस शो की टीआरपी भी बढ़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *