मारपीट विवाद, पुलिस तक पहुंची थी बात, अब साथ में घूम रहे Karan Mehra -Disha Rawal…
टीवी चैनल के स्टार प्लस पर प्रकाशित होने वाला यह रिश्ता है क्या कहलाता से लोकप्रिय हो चुके करण मेहरा, के ऊपर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट और घरेलू हिंसा का केस पुलिस में दर्ज करवाया था. इस केस के कारण करण मेहरा कुछ घंटे जेल की हवा भी खा कर आए थे. निशा रावल ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इन तस्वीरों में निशा रावल के चेहरे पर चोट नजर आ रही थी. इस विवाद के कारण निशा रावल और करण मेहरा काफी लंबे समय तक सुर्खियों में बने हुए थे. निशा रावल ने पुलिस को बयान दिया था कि करण मेहरा प्रतिदिन मेरे साथ मारपीट करते हैं. अन्य लड़कियों के साथ उनके अफेयर भी चल रहे हैं.
View this post on Instagram
लेकिन अब आपको बता दें इन सभी बातों के बाद भी निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा को माफ कर दिया है.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसारनिशा रावल अपनी जिंदगी करण मेहरा के साथ में नए सिरे से शुरुआत कर रखना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने अपने पति करण मेहरा की सभी गलतियों को माफ कर दिया है. कुछ समय पहले इन दोनों को एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के बारे एक साथ सपोर्ट किया गया है. और साथ में दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे.
लंबी डेटिंग के बाद की थी शादी…
View this post on Instagram
करण मेहरा टीवी जगत के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक है. एक्टर कोयह रिश्ता क्या कहलाता है शो से बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई है. शो मे करण मेहरा ने ” नैतिक सिंघानिया” का किरदार बखूबी निभाया है. करण मेहरा एक एपिसोड के लिए अच्छी खासी फीस लेते. और इसी के साथ करण मेहरा टीवी के सबसे महंगे एक्टर में से आते हैं. टीवी का सबसे फेमस रियल्टी शो बिग बॉस सीजन में भी नजर आ चुके हैं. निशा रावल से शादी करने से पहले उन्होंने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया.
निशा रावल और करण मेहरा को बेस्ट कपल माना जाता है. 24 नवंबर साल 2012 में निशा रावल और करण मेहरा की शादी हुई थी. इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम का काविश. कहा जा रहा है कि निशा रावल और करण मेहरा अपने बेटे की कस्टडी लेने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. कुछ महीने पहले निशा रावल ने अपने बेटे काविश की एक शानदार बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. इस बर्थडे पार्टी में काविश के पिता करण मेहरा नजर नहीं आए.
क्या है पूरा मामला…
View this post on Instagram
एक जून 2021 को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के ऊपर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया.उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि करण मेहरा रोज मेरे साथ मारपीट करते हैं. इतने समय तक मैंने किसी को कुछ भी नहीं बताया. मैं अब मारपीट और घरेलू हिंसा को सहन नहीं कर सकती. मेरा किसी का भी गुस्सा मेरे ऊपर निकालते हैं. और इसी के साथ करण मेहरा का अन्य लड़कियों के साथ अफेयर चल रहा है.और एक पत्नी इस बात को बिल्कुल भी सहन नहीं कर सकती. इंस्टाग्राम के जरिए भी निशा रावल ने अपनी आपबीती सभी को बताई. मुंबई पुलिस ने केस दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया. कुछ घंटों के बाद करण मेहरा को जमानत मिल गई.
इतने बड़े लंबे विवाद के बाद करण मेहरा और निशा रावल एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं. निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा को माफ कर दिया है. इस बात से उनके सभी फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं.