जहान्वी कपूर ने किया ” वेडिंग प्लान “, इस जगह होगी मेहंदी तो यहां होगी शादी
बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर अपनी शादी को लेकर पहुंचे एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने बताया कि मैं अपनी शादी की तैयारी पहले से कर चुकी हूं. आपको बता दे श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जानवी 24 साल की हो चुके हैं. एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू उन्होंने बताया

कि मैंने शादी की रस्में कब और कहां करनी है डिसाइड कर लिया है. मैं सबसे पहले अपने सभी फ्रेंड्स को बैचलर पार्टी इटली के कैप्रो में दूंगी. सभी लड़कियों की तरह मेरी भी शादी को लेकर कुछ अरमान है. मैं शादी बिल्कुल भारतीय रीति रिवाज और परंपरा के अनुसार करना चाहती हूं. इंटरव्यू के दौरान जानवी कपूर ने आगे यह भी बताया कि वह शादी में संगीत और मेहंदी का कार्यक्रम अपनी मां के घर मयलापुर में रखना चाहती हैं.
इस घर से मेरी मां की और मेरी बहुत ही की यादें जुड़ी हुई है. मैं अपनी शादी में बहुत कम लोगों को इनवाइट करना चाहती हूं. ताकि मैं अपनी शादी को इंजॉय कर सकूं. अपनी फैमिली के साथ बहुत सारा समय बिता सकूं. मेरी शादी तिरुपति में होगी.मेरी पूरी फैमिली और मेरी मां की हमेशा तिरुपति में बहुत विश्वास रहा है. उनके आशीर्वाद से हमें सफलता प्राप्त हुई है.मैंने अपनी शादी के रिसेप्शन का डेकोरेशन भी फाइनल कर दिया है. शादी के हॉल को मोमबत्ती और मोगरे की खुशबू से सजाना चाहती हूं.जानवी कपूर अपनी शादी की तैयारियां तो कर ली है लेकिन अभी तक वह सिंगल है.जानवी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क से की थी.
जानवी कपूर की साल 2020 में रिलीज हुई गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट. अभिनेत्री जानवी कपूर बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो चुकी है. सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फ्रेंs के साथ में जुड़े रहते हैं. उन्हें डांस करने का बहुत ज्यादा शौक है. जानवी कपूर के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अनेकों बार वायरल हो चुके हैं. अभिनेत्री जानवी कपूर का नया सॉन्ग नदियों पार सभी को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. इस गाने में उन्होंने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी है.
जानवी कपूर के बॉयफ्रेंड की बात करें तो वह फिल्म दोस्ताना 2 और तख्त में नजर आने वाली है. इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. धर्मा प्रोडक्शन के तले बन रही फिल्म दोस्ताना 2 में जानवी कपूर के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन भी नजर आने वाले हैं. फिल्म के निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता और हीरो जोहर हैं. यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वेल है ।