तैमूर की बुआ ने शेयर की उनकी अनदेखी तस्वीर
बॉलीवुड ने अपनी अदा और खूबसूरती के लिए मशहूर करीना करीना कपूर ने जब से अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया है तब से उनका बेटा स्टार किड होने की वजह से सुर्खियों में बना रहता है. क्यूट नेस के मामले में सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अन्य सभी स्टार किड्स को टक्कर देता है. जब भी तैमूर की तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है तो वह कुछ समय में वायरल हो जाती है.
तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. करीना कपूर की बेटे तैमूर की क्यूटनेस की तारीफ करते लोग थकते नहीं है. सैफ अली खान की बहन जब सबा पटौदी यानी कि तैमूर की बुआ ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर तैमूर की तस्वीर पोस्ट की है. यह तस्वीर बहुत पुरानी है. इस तस्वीर में तैमूर अपनी बुआ की गोद में बैठा हुआ नजर आ रहा है.
इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ सबा ने तैमूर की तारीफ की है. और लिखा है कि बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं. और मैं उन दिनों को याद कर रही हूं जब तैमूर बहुत छोटे थे और मेरी गोद में खिला करते थे. My heart…. Toooo! # Thosewerethedays# memoriseforlife. तैमूर के बाद एक बार फिर करीना कपूर को मां बनने का सुख प्राप्त हुआ है. कहा जा रहा है करीना कपूर का छोटा बेटा जेह अपने बड़े भाई की तरह बहुत ज्यादा क्यूट है. करीना कपूर और सैफ अली खान के सभी फैंस उनकी छोटी बेटी की तस्वीर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
और करीना कपूर इस समय अपनी पूरी फैमिली और अपने बच्चों की परवरिश में अपना समय बिता रही हैं.करीना कपूर अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं. और करीना कपूर जल्दी बड़े स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. और करीना कपूर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली है. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं. और इस फिल्म के निर्माता आमिर खान, किरण राव और राधिका चौधरी है. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा forrest gump पर आधारित है.
आमिर खान के सभी फैंस फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने अपनी बुक प्रेगनेंसी बाइबल लांच की. इस बुक में करीना कपूर ने अपने प्रेगनेंसी के दौरान अच्छे और बुरे पलों के बारे में बताया है.और अपनी इस बुक की वजह से वह सुर्खियों में आ चुकी है. ईसाई धर्म के लोगों ने करीना कपूर के ऊपर केस दर्ज किया है.और
अपनी बुक का नाम बदलने के लिए कहा है ।