बॉलीवुड

राज कुंद्रा की कंपनी ने जोया राठौड़ से मांगा था न्यूड ऑडिशन, लड़कों से भी उतरवाए हैं अंडरवेयर…

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद, पोर्न फिल्मों से जुड़े हुए अनेकों लोगों का नाम सामने आ रहा है. टीवी एक्टर जोया राठौर ने राज कुंद्रा के सहयोग की उमेश कामत के खिलाफ बयान दिया है. उमेश कामत भी राज कुंद्रा के इस गैरकानूनी काम में बराबर के भागीदार हैं. जोया राठौर ने कहा है पोर्न फिल्मों में काम करने के लिए Hotshot मोबाइल ऐप के जरिए न्यूड ऑडिशन देने के लिए कहा गया था. और मैंने तुरंत ही इस काम को करने के लिए मना कर दिया. मुझे कभी राज कुंद्रा ने कॉल नहीं किया. और मैं राज कुंद्रा से कभी नहीं मिली. और उनके ऑफिस से मुझे कई बार न्यूड ऑडिशन देने के लिए कॉल आए. और यह कॉल मुझे उमेश कामत करते थे.


उमेश कामत मुझे हमेशा कहते थे. कि मैं तुम्हें फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा ब्रेक दिला सकता हूं. लेकिन इसके लिए तुम्हें न्यूड ऑडिशन देने होंगे. और मैं ही Hotshot को संभालता हूं. न्यूड ऑडिशन के लिए मुझे सिंगापुर से भी कॉल आते थे. पर यह कॉल मुझे एक रॉय नाम का व्यक्ति करता था. और वह भी मुझे Hotshot ऑडिशन देने के लिए कहता. लेकिन मैंने इन सब को काम करने से मना कर दिया.


राज कुंद्रा का बॉलीवुड के साथ बहुत अच्छा कनेक्शन माना जाता है. राज कुंद्रा बॉलीवुड की शिल्पा शेट्टी के पति हैं. अभिनेत्री जोया राठौर के अनुसार राज कुंद्रा ने इसी बात का फायदा उठाया है. राज कुंद्रा लड़कियों को टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का लालच देकर पोर्न फिल्मों में काम करवाते हैं. और अनेकों बार लड़कियों को धमकाया भी जाता है. राज कुंद्रा पोर्न फिल्मों को बॉलीवुड जैसा बड़ा बनाने का सपना देख रहे थे. पोर्न फिल्मों को बनाना और उसे प्रोड्यूस करने की असली मास्टरमाइंड तो राज कुंद्रा ही है. हम तो इस खेल में सिर्फ एक मोहरा है. और असली बदनामी तो हम जैसे एक्टर्स की होती है. राज कुंद्रा ने अब तक अपनी इमेज बहुत अच्छी बना कर रखी थी. राज कुंद्रा की सच्चाई सभी के सामने आ चुकी है. राज कुंद्रा इन पोर्न फिल्मों के जरिए हर महीने लाखों रुपए कमाते थे.
लड़कों से भी उतरवाया करते थे अंडर वेयर….

इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री जोया राठौर ने बताया कि पोर्न इंडस्ट्री में मैं लड़कियों के साथ लड़कों का भी शोषण किया जाता है. उमेश कामत सबसे पहले लड़कों को नॉर्मल ऑडिशन के लिए बुलाते हैं. एक ऑडिशन देने के लिए ₹5000 भी देते हैं. जब यह लड़के सेट पर आते हैं तो उनसे न्यूड फिल्मों में काम करवाया जाता है. लड़के काम करने के लिए मना कर देते हैं तो उन्हें पैसों का लालच दिया जाता है. पोर्न इंडस्ट्री में ऐसे अनेकों लड़के आ चुके हैं जो कि टीवी जगत और थिएटर में काम कर चुके हैं. यह सब बातें जोया ने उमेश की गिरफ्तारी से 2 दिन पहले बताइए.


इन पोर्न फिल्मों की शूटिंग भारत में की जाती थी. जैसे कि राज कुंद्रा और उनके सहयोगी उमेश मेल के जरिए विदेशों में ट्रांसफर किया करते थे. पोर्न फिल्मों का का यह रैकेट भारत से लेकर अमेरिका ब्रिटेन और लंदन में भी फैला हुआ है. राज कुंद्रा पिछले कई सालों से पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. और पोर्न फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड जितना ही बड़ा बनाना चाहते थे.
बोल्ड सीन के लिए मगर किसी के साथ नहीं सोना पड़ा…..

साल 2004 मैं सपनों की नगरी मुंबई में काम की तलाश में आई. सभी लड़कियों की तरह मुझे भी पोर्न फिल्मों में काम करने के लिए कहा गया. अनेकों बार कहा गया कि अगर तुम्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनानी है तो तुम्हें कॉम्प्रोमाइज तो करना ही पड़ेगा. लेकिन मैं कॉम्प्रोमाइज करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. मैं एक आदमी से मिली जिसने मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का वादा किया. कहा कि मैं तुम्हें कंगना रनौत और हिमेश रेशमिया की फिल्म में काम दिलवा सकता हूं. लेकिन इसके लिए तुम्हें कंप्रोमाइज करना पड़ेगा.


मैंने उस आदमी के साथ काम करने से मना कर दिया. मैं कई छोटी फिल्मों में काम कर चुकी हूं. जिसमें बोल्ड सीन होते हैं. लेकिन मैंने कभी भी इस तरह का काम नहीं किया.आपको बता दें अभिनेत्री जोया राठौर कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है जैसे कि सौभाग्यवती भव, “बड़े अच्छे लगते ” और फियर फाइल्स. अनेकों एक्ट्रेसेस नेटफ्लिक्स जैसे बड़े प्लेटफार्म पर न्यूड और बोल्ड सींन में काम कर चुके हैं.इस सीन को करने के लिए एक्ट्रेस को मुंह मांगे पैसे भी दिए जाते हैं.

मुझे इरोटिक फिल्मों में इस तरह के सीन करने के लिए ₹20000 रोजाना मिलते थे,लेकिन मेरी फीस आधी हो चुकी है. क्योंकि सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई गाइडलाइन बनाई है. इस गाइडलाइन के अनुसार बोल्ड सीन को काफी हद तक कम कर दिया गया है.और यह नियम धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लागू हो रहा है. और इस बात से मैं बहुत ही खुश हूं।

sorce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *