बॉलीवुड

शक्ल देखकर चिढ़ाते थे लोग, टिकटोक स्टार बनने के बाद दर्ज हुआ दुनिया की सबसे बड़े मुंह वाली महिला का रिकॉर्ड

विश्व रिकॉर्ड बनाना कोई आसान काम नहीं होता है. इसके लिए हुनर का होना बहुत ही जरूरी है और साथ ही साथ सफल होने के लिए मेहनत भी उतनी ही जरूरी है. वैसे तो लोग कुछ अच्छा करके रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, जिससे दुनियाभर में उनका नाम हो जाए, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अजीबोगरीब काम करके दुनियाभर में प्रसिद्ध हो जाते हैं.

अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने अपनी एक खूबी की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम किया है. कनेक्टिकट की रहने वाली 31 वर्षीय इस महिला ने महिला वर्ग में दुनिया में सबसे बड़ा मुंह होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया है. यह महिला 6.52 सेमी यानी 2.56 इंच चौड़ा मुंह खोल सकती है. सामंथा रैम्सडेल अपनी इस खूबी की वजह से दुनियाभर में फेमस हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार सामंथा के वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटोक पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

आपको बता दें कि वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसी के चलते टिकटोक स्टार अब कहती हैं कि वह अब बहुत अच्छा महसूस करती है कि वह अपनी असामान्य चीज की वजह से अब जश्न मना सकती है, जिसकी वजह से पहले वह बेहद असहज महसूस करती थीं. पेशे से मेडिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव सामंथा ने बताया, “31 साल का होने और किसी ऐसी चीज के लिए रिकॉर्ड प्राप्त करने में सक्षम होना जिसके कारण मैं वास्तव में इतना बुरा महसूस करती थी.

अब यह मेरे बारे में सबसे बड़ी, सबसे अच्छी चीजों में से एक है”. उन्होंने आगे बताया, “अगर मुझे किसी ऐसे व्यक्ति को सलाह देने के लिए कहा जाए जिसके शरीर में कोई एक बहुत बड़ा हिस्सा हो, या वास्तव में कुछ अनोखा हो जिसके कारण उसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से खिताब मिल सकता है, तो मैं कहूंगी कि यह करो! मीडिया रिपोर्ट में सामंथा ने कहा, “इसे गर्व से करें और इसे अपनी सबसे बड़ी संपत्ति बनाएं. यह आपकी महाशक्ति है. यही वह चीज है जो आपको विशेष बनाती है और हर किसी से अलग होती है.” आपको बता दें कि असामान्य रूप से बड़ा मुंह होने के बावजूद, सामंथा ने पिछले साल तक सोशल मीडिया पर बड़ी मात्रा में मुंह में खाने को फिट करने की अपनी यूनिक क्षमता दिखाना शुरू नहीं किया था. सामंथा ने मूल रूप से अपने टैलेंट को दिखाने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स शुरू किए. वह यह नहीं जानती थीं कि उनके चेहरे की विशेषता इस तरह लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी. 31 वर्षीय सामंथा के वीडियो उनके मुंह के अनोखे कारनामों की बदौलत कई बार वायरल हुए हैं. वह अपने मुंह को अविश्वसनीय रूप से 2.56 इंच तक खोल सकती हैं.

 

अब, उन्हें दुनिया के सबसे बड़े माउथ गैप वाली महिला के खिताब के लिए चुना गया है. गौरतलब है कि मुंह के बड़े आकार की वजह से जहां सामंथा को कभी उसके लोग चिढ़ाया करते थे, लेकिन आज उसी की वजह से उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. सामंथा इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि शख्स को कमजोरी को ताकत बनाना सीखना चाहिए.

sorce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *