बॉलीवुड

शाहरुख खान को क्यों अभिषेक बच्चन पर आया था गुस्सा,ज़ब कहा उनके बाप नहीं सीखा सके तो मैं क्या सिखाऊंगा…..

फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह यानी कि शाहरुख खान हमेशा अपनी पर्सनल एंड प्रोफेशनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने हुए रहते हैं. जब भी शाहरुख खान बोलते हैं तो सामने वाले व्यक्ति के पास उनके सवालों का जवाब नहीं होता. शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के साथ बॉलीवुड में अपनी वाकपटुता के लिए भी जाने जाते हैं. कुछ समय पहले शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के शो “कौन बनेगा करोड़पति” में नजर आए. शो के दौरान शाहरुख खान ने अपने जीवन के दिलचस्प किस्म के बारे में बताएं. जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन के साथ शो में उपस्थित सभी लोग हंसने लगे.


शाहरुख खान बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर फराह खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. जब शाहरुख खान फराह खान के साथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में काम कर रहे थे. फिल्म हैप्पी न्यू ईयर फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को सुनाया. फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर साल 2014 में रिलीज हुई. और यह फिल्म सभी को बहुत ही पसंद आई.


इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी खासी कमाई कि . शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और नसरुद्दीन शाह के बेटे विवान नजर आए. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन और विवान फराह खान को बहुत परेशान कर रहे थे. फराह खान ने इसकी शिकायत शाहरुख खान से कर दी. और अभिषेक बच्चन और विवान को समझाने के लिए कहा. अभिषेक बच्चन और विवान फराह खान की बार-बार तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे.


इस बात से फराह खान बहुत ज्यादा गुस्सा हो चुकी थी. मुझे शाहरुख खान को पता चली तो वह अभिषेक बच्चन और विवान को समझाने के लिए गए. शाहरुख खान के साथ फराह खान गुस्से में इन दोनों को समझाने के लिए गई. उस समय अभिषेक बच्चन और विवान साथ में ही खड़े थे. उस समय शाहरुख खान ने कहा इन दोनों को इनके बाप भी नहीं समझा पाए तो मैं क्या समझा लूंगा. जब यह बात अमिताभ बच्चन ने सुनी तो वह हंसने लगे. और कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर उपस्थित सभी लोगों को अपनी हंसी नहीं रोक पाए.


शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे जल्दी निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म” पठान “में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फिल्म इसी साल 2021 में रिलीज होने वाली है. फिल्म पठान के साथ शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म “सारे जहां से अच्छा” की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म तो डायरेक्ट महेश मथाई कर रहे हैं.

sorce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *