बॉलीवुड

कोरोना के कारण राखियां बेचने पर मजबूर हुई ये मशहूर अभिनेत्री

भारत में अभी भी कोरोना का कहर जारी है. इस महामारी ने लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया है. और देश आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है. अनेकों लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे से छोटा काम करने को तैयार हो चुके हैं. कोरोनावायरस का असर टीवी जगत और फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. लॉक डाउन की वजह से सभी शो और फिल्मों की शूटिंग ही बंद हो चुकी हैं. और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अनेकों लोग आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं. आज हम आपको आर्टिकल के जरिए जगत की मशहूर अभिनेत्री वंदना विठलानी के बारे में बताने जा रहे हैं.

अभिनेत्री वंदना विठलानी टीवी का सबसे फेमस शो “साथ निभाना साथिया “में नजर आ चुकी है. इस शो में वंदना ने उर्मिला शाह का किरदार बखूबी निभाया. इस शो में नेगेटिव किरदार में नजर आई. लेकिन अपनी बातों और कॉमेडी से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता. लॉकडाउन के कारण जब हर कोई अपने घर पर बैठने के लिए मजबूर हो चुका था. उस समय अभिनेत्री वंदना विठलानी ने राखी बनाने का बिजनेस शुरू किया. उन्होंने यह काम पिछले साल ही शुरू किया है. राखी बनाकर उसे ऑनलाइन भेजती है.


जब से यह बात पता चली है तब से अभिनेत्री वंदना विठलानी सुर्खियों में बनी हुई है. राखी बनाने के साथ ही वंदना स्टार प्लस पर प्रकाशित होने वाला शो पांडे स्टोर मैं भी काम कर रही है. वंदना जब भी शूटिंग के बाद फ्री होती है तो राखी बनाते हुए नजर आती हैं. और वंदना सेट पर भी राखियां बेच रहे हैं. इसी के साथ अभिनेत्री वंदना विठलानी एक नए जो तेरा मेरा साथ में नजर आने वाली हैं.


आपको बता दें अभिनेत्री वंदना अंक विशेषज्ञ है. पिछले साल उन्होंने व्यक्तियों के नाम और जन्म की तारीख के अनुसार उनके लिए राखियां बनाई थी. इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री वंदना ने बताया कि 2 शो में काम कर रही हूं.


मैं राखी बनाना नहीं छोड़ना चाहती हूं. और इन्हीं राखियों की वजह से मुझे आर्थिक समस्याओं से मुक्ति प्राप्त हुई थी. मुझे राखी बनाना पसंद भी है. कुछ समय पहले ही मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखियों की तस्वीरें पोस्ट की थी जिससे कि मुझे 20 राखियां बनाने का ऑर्डर आया है. इस बात की मुझे बहुत खुशी है कि लोगों को मेरी द्वारा बनाई जाने वाली राखियां पसंद आ रही है. लोगों की वजह से अनेकों लोग बेरोजगार हो चुके हैं.


और पैसे कमाने के लिए लोगों ने अपना प्रोफेशन भी चेंज कर दिया है. और यह जरूरी भी है लोगों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत तो होती है.मै दो शो में काम कर रही हूं लेकिन फिर भी मैं हमेशा ही राखी बनाना चाहती हूं. मैं जितनी भी शूटिंग में बिजी क्यों ना हूं लेकिन राखी बनाने के लिए मैं समय निकाल लेती हूं.

sorce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *