आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं दिलजीत दोसांझ? अब खुद फैन्स के सवाल का दिया जवाब
सिंगिंग की दुनिया में नाम कमा चुके दिलजीत दोसांझ को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग से की. लेकिन आज वे फिल्मों में एक्टिंग करते हुए भी दिखाई देते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जैसे उड़ता पंजाब, सूरज पे मंगल भारी, गुड न्यूज़, सरदार जी, वेलकम टू न्यू रॉक, अर्जुन पटियाला. उड़ता पंजाब में दिलजीत का सॉन्ग एक कुड़ी सुपरहिट रहा.यह गाना लोगों को बहुत पसंद आया. दिलजीत बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी काम करते हैं. दिलजीत की पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलियट, सरदारजी ( भाग फर्स्ट एंड सेकंड ) सुपर सिंह बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही. दिलजीत को फिल्म उड़ता पंजाब से लोकप्रियता प्राप्त हुई. फिल्म उड़ता पंजाब के बाद दिलजीत फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए. इसके साथ में ढेरों म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके हैं. कुछ समय पहले दिलजीत ने सोशल मीडिया पर आसक मी एनीथिंग सेक्शन आयोजित किया. इस सेक्शन के जरिए उनके सभी फ्रेंस को उनके बारे में जानने का मौका मिला. सेक्शन में दिलजीत के फैंस ने उनसे ढेरों सवाल किए.
डिनर डेट पर कही ये बात….
आस्क मी एनीथिंग सेक्शन में दिलजीत के एक फैन ने कहां कि मुझे आपके साथ डिनर पर जाना है. मेरा सपना है कि मैं आपके साथ डिनर करूं. इस बात का दिलजीत बहुत ही अच्छे तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आपका सुबह के नाश्ते का क्या ख्याल है. सुबह का नाश्ता शरीर के लिए बहुत ही अच्छा होता है. और खाना खाने का यह मेरा सबसे फेवरेट टाइम है.
कितनी कार के मालिक?
दिलजीत ने अपने सिंगिंग के जादू से फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत कमाई है. दिलजीत से इस सेक्शन में एक शख्स ने पूछा कि आप की कुल कमाई कितनी है? इस बात का दिल जीत ने बड़ा शानदार जवाब दिया. मैंने कहा कि जो मेरे अंदर चल रहा है वही मेरी कुल संपत्ति है और वही संपत्ति मेरे आगे जाकर काम आएगी. दिलजीत ने अपनी चतुराई से इस सवाल को नजरअंदाज कर दिया. और उन्होंने साफ तौर पर नहीं बताया कि वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
उनके एक फैन से पूछो अगर आपको सिंगिंग और एक्टिंग में से किसी एक को चुनना पड़े तो इन दोनों में से आप के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या होगी? दिलजीत ने बताया कि मेरे लिए सिंगिंग सबसे महत्वपूर्ण है. अपने संगीत से ही आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. और मैं 100% संगीत को चुनाव चाहूंगा. मुझे बचपन से यह गाना गाने का बहुत शौक है.
एक यूजर्स ने पूछा कि आपको कौन सी कार अच्छी लगती है और आपके पास कितनी कार है? उन्होंने बताया कि मेरे पास एक भी कार नहीं है.लेकिन इस बात पर यकीन करना मुश्किल है. कि बॉलीवुड के इतने बड़े सिंगर और एक्टर के पास एक भी कार नहीं है. आस्क मी एनीथिंग सेक्शन से जुड़े सभी लोगों को लग रहा है कि दिलजीत झूठ बोल रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार दिलजीत के पास पिछले साल तक 25 मिलियन डालर की संपत्ति थी. दिलजीत कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. बॉलीवुड के साथ में पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. दिलजीत के गई गाने सुपरहिट हुए हैं. दिलजीत की फिल्म सूरमा जो कि हॉकी प्लेयर के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म से दिलजीत की किस्मत बदल गई और उसके बाद उन्हें बैक टू बैक फिल्मों में एक्टिंग और गाने को ऑफर मिले.
सूत्रों के अनुसार दिलजीत के पास फरारी, ऑडी, मर्सिडीज़ वॉल्वो जैसी अनेक शानदार गाड़ियां मौजूद है. ट्रोल्स के लिए गई है बातें… एक शख्स ने पूछा कि अगर आपको किसी बात की वजह से लंबे समय से ट्रोल किया जा रहा है तो आप इस समस्या से कैसे बाहर निकलेंगे. दिलजीत ने इस बात का जवाब देते हुए कहा अगर आप अपनी जगह बिल्कुल भी सही हैं. तो इस टोल करने का असर आप पर बिल्कुल नहीं होगा.