राज कुंद्रा के बंगाल से जुड़े हैं तार ? पुलिस ने एक्ट्रेस नंदिता दत्ता को गिरफ्तार किया
राज कुंद्रा के बंगले से जुड़े हैं तार? एक्ट्रेस नंदिता दत्ता को गिरफ्तार किया….. मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई 2021 को पोर्न फिल्में बनाने और उसे प्रोड्यूस करने के आरोप में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड में चारों तरफ हड़कंप मच चुका है. मुंबई पुलिस इस केस की जांच पड़ताल कर रही है. और पुलिस को फिल्मों से जुड़े हुए अनेकों व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच कोलकाता पुलिस ने नंदिता दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है. 30 साल की नंदिता दत्ता मॉडल से एक्टर बनी है. नंदिता दत्ता बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बी ग्रेड फिल्मों में नंदिता दत्ता नैंसी भाभी के लिए जानी जाती हैं. कोलकाता पुलिस ने नंदिता दत्ता को एडल्ट फिल्मों में काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कुछ समय पहले दो मॉडल्स ने नंदिता दत्ता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करवाया था.

26 जुलाई को नंदिता दत्ता और उनके सहयोगी मेनाक के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद ही कोलकाता पुलिस ने नंदिता दत्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों मॉडल्स का कहना है कि यह जबरदस्ती हमसे पोर्न फिल्मों में काम करवाती हैं. जब हम फिल्मों में काम करने के लिए मना कर देते हैं तो यह हमें धमकी देती है. नंदिता दत्ता के साथ उनके सहयोगी मैनाक घोष को भी गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों मॉडल्स को बहला-फुसलाकर वेब सीरीज और फिल्मों में काम का लालच देकर एडल्ट फिल्मों में काम करवाया जाता है. पहले तो इन्हें अपने जाल में फंसाने के लिए सामान्य शूटिंग करवाई जाती है. इसके बाद मॉडल्स को जबरदस्ती एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए कहा जाता है. इसके लिए नंदिता दत्ता मॉडल्स को अच्छी खासी मोटी रकम भी देती है. इन सभी आरोपों के कारण कोलकाता पुलिस ने नंदिता दत्ता को गिरफ्तार किया है.
View this post on Instagram
गिरफ्तारी के बाद नंदिता दत्ता सुर्खियों में बनी हुई है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदिता दत्ता ने अब तक अनेकों लड़कियों को काम का लालच देकर एडल्ट फिल्मों में काम करवाया है. इसके लिए वह फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन देती है. इन विज्ञापन को देखकर अनेकों लड़कियां इसकी और आकर्षित होती हैं. कोलकाता पुलिस नंदिता दत्ता से पूछताछ कर रही है. उनसे पूछा जा रहा है कि यह काम में कब से कर रही है. आज तक कितनी लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुकी है.? और इन अश्लील फिल्मों की शूटिंग कहां पर की जाती थी. इन फिल्मों को कौन प्रोड्यूस करता था? बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद इस तरह के गैरकानूनी काम करने वाले सभी व्यक्ति मुसीबत में पड़ चुके हैं. पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क हो चुकी है. मुंबई हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा 14 दिन और न्याय हिरासत में भेज दिया है.
View this post on Instagram
राज कुंद्रा के वकील ने कुछ समय पहले उनकी जमानत की याचिका अदालत में पेश की थी. लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज करते हुए पुलिस से बयान मांगा है. और पुलिस के बयान के आधार पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शर्लिन चोपड़ा ने भी उनके खिलाफ बयान दिया है. मैंने साल 2019 में राज कुंद्रा के खिलाफ केस पुलिस ने केस दर्ज करवाया था. राज कुंद्रा एक दिन मेरे घर पर जबरदस्ती घुसने लगे और मुझे kiss करने की कोशिश करने लगे. राज कुंद्रा इस केस में पूरी तरह से फंस चुके हैं. मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को IPC की धारा 420, 292, 293 ( अश्लील फिल्मों को बनाने और उसे प्रोड्यूस ) के अनुसार गिरफ्तार किया है.
View this post on Instagram
नंदिता दत्ता की गिरफ्तारी के साथ ही कोलकाता पुलिस ने न्यूटाउन साल्ट लेक में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस से बातचीत करने पर प्राप्त हुआ है कि इस केस का नंदिता दत्ता से कुछ भी लेना देना नहीं है. इस रैकेट में उन महिलाओं को शामिल किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रही है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें इस तरह का काम करना पड़ता है. सेक्स रैकेट से जुड़े मेकअप आर्टिस्ट और फोटोग्राफर को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोलकाता पुलिस इस केस को सुलझाने में लग चुकी है.
View this post on Instagram