राज कुंद्रा केस गहना वशिष्ठ का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने मुझसे 15 लाख रुपए मांगे थे जानिए क्यों

गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा केस में सनसनीखेज खुलासा किया कहा कि पुलिस ने मुझ पर दबाव बनाया और मुझसे 1500000 रुपए मांगे और मामले में राज कुंद्रा समेत एकता कपूर का नाम लेने के लिए भी कहा गहना ने कहा कि पुलिस मुझ पर दबाव बना रही है और बहुत सी बातें चर्चा में आई
इन दिनों मुंबई पुलिस राज कुंद्रा अश्लील वीडियो केस मैं तहकीकात में जुटी हुई है और इन सब मामलों में सबसे चर्चित नाम निकल के आ रहा है गहना वशिष्ठ का गहना ने इंडिया टुडे से बात की और बताया कि मुझ पर पुलिस ने दबाव बनाया राज कुंद्रा से एकता कपूर का नाम लेने के लिए भी कहा और पुलिस ने मुझसे फरवरी में 1500000 रुपए भी मांगे थे अगर मैं पैसे दे देती तो मुझे जेल जाना ना पड़ता आपको बता दें कि यश ठाकुर और तनवीर हाशमी की सोशल मीडिया व्हाट्सएप चैट ने यह खुलासा तो कर ही दिया
₹800000 के इंतजार में पुलिस इंतजार किया था गहना ने कहा कि हमने पैसे नहीं दिए और हमने कुछ गलत भी नहीं किया है हम बोल्ड कंटेंट बनाते हैं वह पोर्न नहीं है पुलिस ने मुझे बहुत लोग दिए लेकिन मैं पुलिस की झांसे में नहीं आई मैंने 5 महीने जेल में ही बताएं व्हाट्सएप चैट सबके सामने हैं फिर भी सभी मुझसे क्लेरिफिकेशन मांग रहे हैं मैं इन सभी आरोपों को पब्लिक नहीं करना चाहती लेकिन पुलिस ने ऐसा कुछ किया कि यह सब मुझे साफ साफ करना पड़ा
आपको बता दें कि गहना ने प्रि रेस्ट बेल के लिए अप्लाई किया है और 27 जुलाई को मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ एक नया एफ आई आर दर्ज किया है अब देखते हैं कि पुलिस मामले में कहने का शिकंजा कसती या नहीं इनके लॉयर सुनील कुमार ने बताया है की पेरबी पर भी होने पर सब कुछ क्लियर हो जाएगा