खबरे

राहुल वैद्य ने मनाया इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने का जश्न, दिशा परमार ने पति की खुशियों में यूं लगाए चार-चांद

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस लंबे अरसे से उनकी फिल्म इंतजार कर रहे हैं. फैंस ने ‘किंग खान’ को दो साल पहले बड़े पर्दे पर देखा था. सोशल मीडिया पर इनदिनों एक फोटो काफ़ी वायरल हो रहा है. इस फ़ोटो को एक उत्साही शाहरुख खान फैन ने अपने स्कूल के दिनों से अभिनेता की एक पुरानी तस्वीर ढूंढ निकाला है. अपनी किशोरावस्था के दौरान खिंचे गए इस फोटो में शाहरुख स्कूली बच्चों के झुंड के साथ यूनिफॉर्म में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इंटरनेट पर काफी समय से वायरल हो रही पुरानी फोटो ने अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का भी ध्यान खींचा है. एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा है, “मुंबई जीतने का सपना देख रहा एक अजीब स्कूली बच्चा, सुबह का व्हाट्सएप फॉरवर्ड है जिसके बारे में मैं कभी शिकायत नहीं करूंगा.” जिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पहला प्यार.


‘ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेटिज़न्स इसके बारे में अधिक पूछने के लिए तत्पर थे. एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगा कि राहुल द्रविड़ आपका पहला प्यार हैं. वैसे भी मैं द्रविड़ और शाहरुख दोनों से प्यार करता हूं.” इसका जवाब देते हुए ऋचा ने कहा, “शाहरुख द्रविड़ से पहले से हैं.” ऐसा पहली बार नही है कि ऋचा ने अपनी भावना व्यक्त की हो. वे पहले भी अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर बता चुकी है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चड्ढा ने शाहरुख के सेशन के दौरान अपनिबात कही थी और उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. ऋचा ने लिखा- मैंने होली पर आपकी और आपकी पत्नी की साथ में डांस करते हुए वीडियो देखी. मुझे लगता है कि हम अच्छे दोस्त बन सकते हैं, बल्कि हमें एक साथ कॉलेज में होना चाहिए था. यह मेरा सवाल नहीं है केवल मन की बात बता रही हूं.

वही एक सोशल मीडिया साइट पर सुपरस्टार ने बताया कि उनकी इस साल फिल्म रिलीज होने जा रही है. बता दें कि शाहरुख इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की काफी समय से चर्चा हो रही है

मीडिया रिपोर्ट में छपी खबरो के अनुसार शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ‘पठान’ फिल्म की शूटिंग का फर्स्ट शेड्यूल पूरा कर चुके हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी, जिसमें जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि ‘पठान’ के अगले शेड्यूल की शूटिंग जनवरी, 2021 में शुरू होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में आलिया भट्ट ने शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ अपने नए बैनर इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत अपनी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का सह-निर्माण करना है.

एक्ट्रेस आलिया ने अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए आलिया ने बताया कि ये उनकी बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है. ‘डार्लिंग्स’ में आलिया भट्ट सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ को प्रोड्यूसर हैं. गौरतलब है कि शाहरुख शाहरुख आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘जीरो’ फिल्म दिखाई दिए थे, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *