खबरे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 13 साल पूरे, दयाबेन के साथ ऑफ स्क्रीन कैसा है जेठालाल का रिश्ता, हकीकत जान चौंक जाएंगे आप!

सब टीवी का फेमस धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा “मनोरंजन जगत का बहुत ही शानदार कार्यक्रम है ।तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पसंद करने वाले की संख्या पूरे भारत में फैली है। इस फेमस धारावाहिक को टीवी पर 13 साल पूरे हो चुके हैं। यह धारावाहिक 28 जुलाई 2008 को सब टीवी पर पहली बार प्रसारित किया गया था तब से लेकर आज तक इस चौकी टीआरपी में कोई कमी नहीं आई है टीवी जगत में एक शो को लेकर इतना लंबा वक्त गुजर जाना उसकी कामयाबी की कहानी बयां करता है।


इस धारावाहिक के सभी कैरेक्टर अपनी अपनी भूमिका के साथ पूर्णतया न्याय करते हैं ।कोई भी कैरेक्टर किसी भी तरह से उबाऊ या बोर नहीं लगता है ।वैसे धारावाहिक के सभी कैरेक्टर मुख्य रूप में ही हैं लेकिन फिर भी धारावाहिक के मुख्य किरदार के रूप में जेठालाल और दया बहन बहुत ही फेमस चरित्र है। जिन्हें दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है ।सीरियल में दो एक्टर दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल एवं एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दयाबेन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत ही शानदार है ।


हालांकि कुछ समय से शो मे दयाबेन नदारद है ।लेकिन फिर भी शो के दूसरे एक्ट्रेस एवं जेठालाल के द्वारा धारावाहिक टीवी पर लगातार प्रसारित हो रहा है। लेकिन इनके दर्शकों द्वारा आज भी दिशा वकानी उर्फ दया बेन का शो में वापसी का इंतजार किया जाता है। यदि हम ऑफ स्क्रीन इनकी केमिस्ट्री की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी जगत की मशहूर जोड़ी ऑफ स्क्रीन बहुत ही कम तालमेल रखती है.

जब एक्टर दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल से पूछा गया कि दिशा वकानी और दयाबेन शो में कब वापसी कर रही है उन्होंने कहा कि भी इस बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं उन्हें कुछ भी नहीं पता कि दिशा वकानी शो में कब वापसी करेंगीं। वे आगे कहते हैं कि यदि दिशा वकानी धारावाहिक में वापस भी नहीं आती है तो वे धारावाहिक के अन्य कलाकारों के साथ धारावाहिक को जारी रखेंगे,

जब दिलीप जोशी द्वारा उनसे पूछा गया कि दिशा वकानी शो में कब तक लौटेंगे तो उन्होंने इस बारे में पूर्णतया मना कर दिया कि वह कुछ नहीं जानते हैं दिशा वकानी के साथ उनका किसी भी प्रकार का निजी संपर्क नहीं है वह सिर्फ और सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ तक ही उनसे बातचीत रखते हैं उनका जन्मदिन आने पर भी वे सिर्फ फोन पर ही मैसेज के माध्यम से उनको बधाई दे देते हैं दिलीप जोशी द्वारा उनके इस बयान ने सभी को चौंका दिया है जिस जोड़ी ने मनोरंजन जगत में में तहलका मचा रखा है वह जोड़ी ऑफ स्क्रीन ज्यादा संबंध रखना पसंद नहीं करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *